महेंद्रगढ़,25 अगस्त (परमजीत सिंह)।
आपस में हुई कहासुनी को लेकर मारपीट करने के मामले में कार्रवाई करते हुए थाना सदर कनीना की पुलिस टीम ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान दौंगड़ा अहीर निवासी देवा, दीपक, रोहित और विकास को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पुलिस ने पता लगाया कि आरोपियों ने आपसी कहासुनी को लेकर मारपीट की वारदात को अंजाम दिया था। शिकायतकर्ता नवीन वासी पोता ने थाना सदर कनीना में दी शिकायत में बताया कि वह झाडली प्लांट में नौकरी करता है। दिनांक 9 अगस्त को शाम के समय में करीब 9 बजे वह उसके दोस्त व उसके मामा के लड़के के साथ कोल्ड ड्रिंक पीने के लिए ।दौगंडा चौक पर गए थे। तभी वहां पर देवा वासी गांव दौगंडा अहीर उनका रास्ता रोककर गाली-गलौच करने लगा और फिर आपस में छुटाव हो गया था। जब वह होटल से जाने लगे तो बाहर अचानक से उनके रास्ते में एक बुलेरो गाडी रुकी, जिसमें बैठे युवकों ने उनके साथ झगडा किया और मारने लगे। इस दौरान शिकायतकर्ता अपना बचाव करके छत पर भागा तो झगडते-झगडते आरोपियों ने उसे धक्का मार दिया और वह छत के निचे गिर गया। जिससे उसे काफी चोटें लगी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
#newsharyana
