महेंद्रगढ़, 25 अगस्त (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
नवनियुक्त उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने शनिवार को अपना कार्य भार संभालने के बाद आज लघु सचिवालय में डीसी कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ परिचयात्मक बैठक की। इस मौके पर अधिकारियों व कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया।
वर्ष 2012 बैच के आईएएस कैप्टन मनोज कुमार इससे पहले हरियाणा स्किल डेवलपमेंट मिशन और स्किल डेवलपमेंट एंड इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग के निदेशक के पद पर कार्यरत थे। उनका प्रशासनिक अनुभव काफी व्यापक है। वे विभिन्न जिलों में उपायुक्त के तौर पर काम कर चुके हैं। इसके अलावा राज्य के कई महत्वपूर्ण विभागों में कार्यरत रहे हैं। श्री कुमार पहले भी महेंद्रगढ़ जिले में उप-मंडल नारनौल (एसडीएम) के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उन्हें यहां की स्थानीय जरूरतों और चुनौतियों की गहरी समझ है।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे अनुशासन और पूर्ण निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करें। उन्होंने कहा कि जन सेवा ही हमारा सर्वोच्च कर्तव्य है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य महेंद्रगढ़ जिले को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाना है और इसके लिए सभी कर्मचारियों का सहयोग और समर्पण अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे नियमित रूप से कार्यों की समीक्षा करेंगे और पारदर्शिता तथा जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी।
कैप्टन मनोज कुमार ने कर्मचारियों से कहा कि वे सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य करें।
उन्होंने कहा कि वे सभी के लिए सुलभ रहेंगे और जिले की प्रगति के लिए रचनात्मक सुझावों का हमेशा स्वागत करेंगे।
#newsharyana
