महेंद्रगढ़,25 अगस्त (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
संस्था निदेशक एडवोकेट सतपाल यादव ने बताया कि जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अटेली में किया गया ।इस खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी श्री सुनील दत्त द्वारा किया गया। इस खेल प्रतियोगिता में राव सुल्तान सिंह मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र आकाश पुत्र श्री अनिल कुमार बलायचा ने 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त करके अपना और अपने विद्यालय का नाम रोशन किया। श्री यादव ने बताया कि छात्र आकाश पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता है ।इसकी बदौलत ही जिला स्तर पर पहला स्थान प्राप्त किया ।हमारा विद्यालय निरंतर इसकी और अगर सर है ,की पढ़ाई के साथ-साथ बच्चे का सर्वांगीण विकास करना। हमारा कर्तव्य बनता है और इस कर्तव्य को हम भली-भांति पूरा कर रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय के कोच कपिल को भी बधाई दी और आगे भी इसी प्रकार तैयारी करते रहे ताकि बच्चे आगे बढ़ते रहे। विद्यालय सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करता है इस अवसर पर प्राचार्य राजकुमार शर्मा ,उपप्राचार्य रामकुमार, कर्ण सिंह निम्बल व समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। विद्यालय की इस उपलब्धि ने एक बार फिर साबित किया है कि वह अपने छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
#newsharyana
