नशा शराब या सिगरेट का नहीं, मोबाइल की लत सबसे बड़ा नशा है: प्राचार्य डॉ आरपी सिंह

नारनौल, 25 अगस्त (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।

राजकीय महिला महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ आरपी सिंह की अध्यक्षता में महिला प्रकोष्ठ की ओर से आज “नशा मुक्त भारत अभियान” के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया।
प्राचार्य डॉ. आरपी सिंह ने छात्राओं को संबोधित करते हुआ कहा कि नशा केवल शराब या सिगरेट का ही नहीं होता, आज के समय में मोबाइल की लत सबसे बड़ा नशा है। इसीलिए उन्होंने छात्राओं को मोबाइल का कम से कम तथा उचित उपयोग करने की शिक्षा दी।
इस मौके पर महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. ममता शर्मा ने कहा कि नशा युवाओं तथा देश के भविष्य के लिए घातक सिद्ध हो रहा है। हमें हमेशा नशे से दूर रहना चाहिए।
इस मौके पर पोस्टर मेकिंग, भाषण प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, निबंध लेखन तथा नारा लेखन प्रतियोगिता करवाई गई। पोस्टर मेकिंग में मोनिका प्रथम, नंदिनी द्वितीय तथा संध्या तृतीय स्थान पर रही।भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कुमकुम, द्वितीय पर निशिका तथा तृतीय स्थान पर जशनदीप कौर रही। वाद विवाद में प्रथम स्थान पर कुमकुम, द्वितीय पर जश्नदीप कौर तथा तृतीय स्थान पर निशिका शर्मा रही। निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पलक, द्वितीय पर जशनदीप कौर तथा तृतीय स्थान पर वंशिका रही। नारा लेखन प्रतियोगिता में राधिका सैनी प्रथम स्थान पर, तमन्ना द्वितीय पर तथा तुलसी तृतीय स्थान पर रही।
इस मौके पर डॉ. प्रियंका, डॉ. हरमीत कौर, डॉ. समता यादव, डॉ. मनीषा सैनी, डॉ.ललिता यादव की विशेष भूमिका रही।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top