महेंद्रगढ़, 26 अगस्त (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
दिल्ली स्थित इंदिरा भवन में सोमवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा हाल ही में नियुक्त किए गए पर्यवेक्षकों की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में हरियाणा के पूर्व मंत्री एवं उत्तराखंड के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक राव दानसिंह ने भाग लिया।
राव दानसिंह ने बताया कि जिस प्रकार हरियाणा, गुजरात और मध्यप्रदेश में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है, उसी प्रकार अब अन्य राज्यों में भी संगठन को मजबूती देने के लिए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की जाएगी। इसी क्रम में पंजाब, उत्तराखंड, झारखंड और उड़ीसा राज्यों में भी संगठन निर्माण हेतु पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है, जिसमें उन्हें उत्तराखंड का दायित्व सौंपा गया है।
उन्होंने बताया कि बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने की। बैठक में संगठन निर्माण, पार्टी को अधिक मजबूत और सक्रिय बनाने, पुराने साथियों को जोड़े रखने और नए काबिल व मेहनती कार्यकर्ताओं को आगे लाने पर विशेष चर्चा की गई।
बैठक के निर्णय अनुसार, आगामी 2 सितंबर से 14 सितंबर तक उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में स्थानीय नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें आयोजित की जाएंगी। इस दौरान पार्टी के प्रति समर्पित, ईमानदार और मेहनती कार्यकर्ताओं की सूची तैयार की जाएगी, जिसकी रिपोर्ट 14 सितंबर को पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को सौंपी जाएगी।
#newsharyana
