महेंद्रगढ़,26 अगस्त (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
यदुवंशी शिक्षण निकेतन, नारनौल में तम्बाकू निषेध पर जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्रों ने नुक्कड़ नाटक, पोस्टर निर्माण, स्लोगन एवं कविता प्रतियोगिताओं के माध्यम से तम्बाकू से होने वाले दुष्प्रभावों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। जिसमे यदुवंशी शिक्षा निकेतन के छात्रों ने पाया प्रथम एवं द्वितीय स्थान कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों एवं समाज को यह संदेश देना रहा कि “तम्बाकू जीवन को नष्ट करता है, इसे त्यागना ही सच्चा स्वास्थ्य है।” जिला शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त के निर्देशन में तथा खंड शिक्षा अधिकारी पवन भारद्वाज के मार्गदर्शन में प्रतियोगिताओं का मूल्यांकन निर्णायकों द्वारा किया गया, जिनमें सम्मिलित रहे: ब्रह्म प्रकाश पी.पी.एल. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पटीकरा नुक्कड़ नाटकबिंदु यादव पी.पी.एल. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, निजामपुर नुक्कड़ नाटक पंकज कुमार डी.पी.जी. टी.आर., राजकीय मॉडल संस्कृत वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, नांगल चौधरी पोस्टररेशम कुमारी डी.पी.जी. टी.आर., राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, जोरासी पोस्टर दीपक यादव पी.जी.टी., राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मोखुता स्लोगन, कविता पूनम पी.जी.टी., राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कोरियावास स्लोगन, कविता अगेन्द्र कुमार टी.जी.टी., राजकीय उच्च विद्यालय, बापड़ोली रैली कार्यक्रम का सफल समन्वयन जिला जे.आर.सी. समन्वयक श्री टेकचंद यादव द्वारा किया गया। विद्यालय प्रबंधन ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए नशामुक्त भारत बनाने का संकल्प दिलवाया। प्रधानाचार्य नरेश कुमार , डायरेक्टर सुरेश यादव व चेयरमैन राव बहादुर सिंह सभी ने विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों की सराहना की और उन्हें समाज में तम्बाकू छोड़ने का संदेश फैलाने के लिए प्रेरित किया।
#newsharyana
