ग्रामीण अपने गांव के विकास से जुड़े मुद्दे व समस्याएं रख सकेंगे प्रशासन के सामने
महेंद्रगढ़, 26 अगस्त (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में प्रशासन को जनता के करीब लाने की अनूठी पहल के तहत जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक माह रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में 27 अगस्त को सतनाली खंड के गांव डिगरोता में जिला प्रशासन का रात्रि ठहराव कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त मनोज कुमार करेंगे।
एसडीएम कनिका गोयल (आईएएस) ने बताया कि डिगरोता गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित होने वाले इस रात्रि ठहराव कार्यक्रम में डीसी स्वयं ग्रामीणों से संवाद करेंगे, उनकी समस्याओं को सुनेंगे और मौके पर ही समाधान सुनिश्चित करेंगे। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों के माध्यम से ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया जाएगा।
एसडीएम कनिका गोयल ने बताया कि रात्रि ठहराव कार्यक्रम सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसके अंतर्गत प्रशासन गांव स्तर तक जाकर लोगों से सीधे संवाद करता है और उनकी शिकायतों को प्राथमिकता से निपटाता है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम से न केवल ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित समाधान संभव हो पाता है, बल्कि प्रशासन को गांव की जमीनी हकीकत समझने का अवसर भी मिलता है।
#newsharyana
