महेंद्रगढ़, 26 अगस्त (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
महेंद्रगढ़ जिले के गांव कोटिया में देर रात उस समय सनसनी फैल गई जब अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर सो रहे एक ऑटो चालक पर फायरिंग कर दी। घटना में धर्मेंद्र (40) पुत्र ओमप्रकाश गोली लगने से घायल हो गया। ग्रामीणों की मदद से उसे कनीना उप-नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है।
धर्मेंद्र ने पुलिस को बताया कि वह कनीना में ऑटो चलाकर परिवार का पालन-पोषण करता है। बीती रात जब वह घर में परिवार के साथ सो रहा था, तभी कुछ बदमाश अंदर घुसे और फायरिंग कर दी। गोली उसके पैर में जा लगी। जैसे ही पत्नी ने लाइट जलाने की कोशिश की तो बदमाश घर की बिजली गुल कर गए। बाद में मोबाइल की टॉर्च से देखा तो पैर से खून बह रहा था और पास में गोली का खोल भी पढ़ा हुआ मिला।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।
#newsharyana
