डिप्लोमा, इंटीग्रेटेड, स्नातक व स्नातकोत्तर कार्यक्रमों के लिए होगी फिजिकल काउंसलिंग
महेंद्रगढ़ ,26 अगस्त (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए उपलब्ध डिप्लोमा, इंटीग्रेटेड, स्नातक व स्नातकोत्तर कार्यक्रमों (बी.टेक. के अतिरिक्त) में रिक्त सीटों के लिए हाइब्रिड (ऑनलाइन/फिजिकल) मोड में स्पेशल ड्राइव का आयोजन आगामी 31 अगस्त को किया जाएगा। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार ने कहा कि स्पेशल ड्राइव के माध्यम से विश्वविद्यालय में विभिन्न पाठ्यक्रमों में रिक्त सीटों पर अध्ययन के लिए अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर उपलब्ध करवाया जा रहा हैै।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय में डिप्लोमा, इंटीग्रेटेड स्नातक व स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश हेतु हाइब्रिड (ऑनलाइन/फिजिकल) मोड में काउंसलिंग का आयोजन 31 अगस्त को किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी को शिडयूल के अनुसार प्रातः 11 बजे विश्वविद्यालय के संबंधित विभाग में रिपोर्ट करना अनिवार्य है। सीयूईटी 2025 परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। काउंसलिंग का शिडयूल, पात्रता मानदंड व अन्य विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। विद्यार्थियों को अपने मूल दस्तोवजों व एक सेट प्रतिलिपि के साथ ओपन काउंसलिंग के लिए आना है। प्रो. सुनील कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय में डिप्लोमा, इंटीग्रेटेड स्नातक व स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में सत्र 2025-26 के दाखिले की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2025 है।
#newsharyana
