महेंद्रगढ, 27 अगस्त (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
गणेश चतुर्थी के अवसर पर माता भूरा भवानी मंदिर में भगवान श्रीं गणेश जी महाराज का आगमन बड़ी धूमधाम से हुआ! कमेटी के प्रधान संदीप यादव व कमेटी के प्रेस सचिव मुकेश चौहान ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणेश चतुर्थी के अवसर पर दोपहर एक बजे श्रद्धालू भक्तजनो ने महंत शक्ति नाथ के सानिध्य में गीत संगीत के साथ भगवान गणेश जी का माता भूरा भवानी मंदिर में आगमन हुआ! इस अवसर पर मंदिर की महंत शक्ति नाथ महाराज , पंडित राजू शर्मा और पंडित धर्मदत पुजारी जी ने बताया कि वैसे तो रोजाना ही भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की जाती है, लेकिन भादों माह प्रभु की उपासना के लिए अत्यंत शुभ है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर गणेश चतुर्थी मनाई जाती है। इस दिन भगवान गणेश का जन्म हुआ था, जिसकी खुशी में देशभर में गणेश चतुर्थी मनाई जाती है। इस दौरान भक्तजन घरों, दफ्तरों, दुकानों और मंदिरों में गणपति जी की मूर्ति को स्थापित करते हैं और 10 दिनों तक उनकी विधिनुसार उपासना करते हैं। इसके अलावा प्रभु की विशेष कृपा प्राप्ति के लिए मोदक, मोतीचूर लड्डू, खीर और मालपुआ जैस भोग लगाए जाते हैं, जिसे बेहद शुभ माना जाता है।महंत शक्ति नाथ ने बताया कि भगवान गणेश की 10 दिन तक विधि विधान से पूजा अर्चना की जाएगी और 6 सितंबर को डी जे के साथ नाचते गाते हुए भगवान गणेश का विसर्जन किया जाएगा!
#newsharyana
