युवा ही देश का भविष्य, शिक्षा और जागरूकता से बनाएं जीवन सफल – आरती राव

स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने अटेली कॉलेज के विद्यार्थियों को दिखाई विधानसभा कार्यवाही

शिक्षा ही जीवन को संवारने का सबसे सशक्त माध्यम – आरती राव

अटेली, 27 अगस्त (परमजीत सिंह/सीएस वर्मा)।
राजकीय महाविद्यालय अटेली के विद्यार्थियों ने बुधवार को हरियाणा विधानसभा का शैक्षिक भ्रमण किया। इस अवसर पर छात्रों ने राज्य की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव से भी मुलाकात की।

स्वास्थ्य मंत्री ने विद्यार्थियों को रिफ्रेशमेंट दिया और उन्हें मेहनत व आत्मनिर्भरता का मंत्र देते हुए कहा कि शिक्षा ही जीवन को संवारने का सबसे सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में राज्य सरकार ने योग्यता आधारित रोजगार व्यवस्था को लागू कर रखा है, जिसके तहत बिना खर्च और बिना पर्ची के युवाओं को अवसर प्राप्त हो रहे हैं।

मंत्री आरती सिंह राव के प्रयासों से संभव हुए इस भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने विधानसभा की कार्यवाही प्रत्यक्ष रूप से देखी। उन्होंने जाना कि किस प्रकार कानून बनाए जाते हैं, नीतियों पर चर्चा होती है और जनहित के मुद्दे उठाए जाते हैं। मंत्री ने छात्रों को विधायी प्रक्रिया की बारीकियों से भी अवगत कराया।

आरती राव ने विद्यार्थियों से बात करते हुए कहा कि युवा ही देश का भविष्य हैं। उन्होंने उनसे शिक्षा के साथ-साथ समाज में व्याप्त नशे जैसी बुराई को मिटाने का आह्वान किया। मंत्री ने कहा कि आज का युवा यदि नशे की लत में फंसता है तो वह अपने उज्ज्वल भविष्य को स्वयं ही खराब करता है।

यात्रा के दौरान छात्रों ने चंडीगढ़ स्थित प्रसिद्ध सुखना झील का भी भ्रमण किया और उसके शांत वातावरण का आनंद उठाया।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top