श्री सालासर बालाजी मंदिर बुचियावाली में हुआ तुलसी वितरण एवं प्रवचन कार्यक्रम

महेंद्रगढ़, 27 अगस्त (अमरसिंह सोनी)।

तपोभूमि जटेला धाम माजरा, झज्जर के स्वामी नित्यानंद जी महाराज के 226 वें निर्वाण पर्व पर श्री गोपाल गौशाला बुचियावाली स्थित श्री सालासर बालाजी मंदिर के प्रांगण में महंत श्री राजेन्द्र दास जी महाराज के करकमलों द्वारा गत दिवस मंगलवार को तुलसी मां के लगभग 500 पौधे गमले सहित वितरित किए गए तथा महंत जी के प्रवचन का आयोजन भी किया गया।
महंत जी ने अपने प्रवचन में बताया कि तुलसी के पौधे का धार्मिक और वैज्ञानिक दोनों दृष्टिकोणों से अत्यधिक महत्व है । हिंदू धर्म में इसे पवित्र माना जाता है और धन की देवी लक्ष्मी का प्रतीक समझा जाता है, साथ ही यह घर में सकारात्मक ऊर्जा व सुख समृद्धि लाता है। आयुर्वेद के अनुसार इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण होते हैं जो प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करते हैं, पाचन में सुधार करते हैं, तनाव कम करते हैं और सर्दी- खांसी जैसी बीमारियों से राहत दिलाते हैं। अतः हमारे जीवन में तुलसी का बहुत ही महत्व है । ईश्वर भक्ति के बारे मैं बोलते हुए उन्होंने बताया कि मनुष्य को दिखावे और पाखंडवाद से दूर रहकर ईश्वर की भक्ति करनी चाहिए।

इस अवसर पर श्री सालासर बालाजी मंदिर प्रधान प्रवीन दीवान,श्री गोपाल गौशाला बुचियावाली प्रधान नवीन राव,नगरपालिका प्रधान रमेश सैनी, सरपंच देशराज फौजी पाली,संजय कुमार, चांद सैनी,सतीश पाटौदिया,प्रेमी मूर्तिकार,सोनू भार्गव,सुरेश खोरीवाला, राजेन्द्र खोरीवाला, शिवरतन मेहता, राजन शर्मा,प्रवक्ता अमरसिंह सोनी ,टिट्टू कौशिक,सहित सैंकड़ों की संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top