सुक्ष्म पोषक तत्वों व एकीकृत कीट प्रबंधन पर अनुदान के लिए 30 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन

योजना का लाभ लेने के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण होना अनिवार्य

नारनौल, 27 अगस्त (परमजीत सिंह/गजेन्द्र यादव)।

किसान सुक्ष्म पोषक तत्वों व एकीकृत कीट प्रबंधन पर अनुदान के लिए agriharyana.gov.in पोर्टल पर 30 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। किसान का मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण होना अनिवार्य है।
यह जानकारी देते हुए उप कृषि निदेशक डा. देवेंद्र सिंह ने बताया कि इस योजना के तहत किसानों को कृषि सामग्री पर 50 प्रतिशत या अधिकतम राशि 2 हजार रुपए प्रति एकड़ तक का लाभ ले सकता है। किसानों को कृषि उत्पाद चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार की पैकेज एवं प्रैक्टिस अनुसार किसी भी सरकारी, अर्धसरकारी, कॉ-ऑप्रेटिव अथोराईज्ड़ डीलर्स से एनपीके व अन्य सुक्ष्म पोषक तत्व, नीम आधारित कीटनाशक, पीले स्टीकी ट्रैप, और अन्य आईपीएम की सिफारिश की हुई सामग्री खरीद सकता है। इन सब के बिल पोर्टल पर ऑनलाइन अपलोड करना आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि देसी कपास पर अनुदान की अन्तिम तिथि 20 अगस्त थी। जिन किसानों ने देसी कपास पर अनुदान के लिए आवेदन किया था उनका भौतिक सत्यापन कृषि विभाग की टीम द्वारा जल्द ही शुरू किया जाएगा। सत्यापन के बाद लाभार्थी किसान के पंजीकृत बैंक खाते में 3 हजार रुपए प्रति एकड़ राशि प्राप्त होगी।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top