किसान ई भूमि पोर्टल पर अपनी जमीन की दे सकते हैं सहमति
महेंद्रगढ़, 27 अगस्त (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
एसडीएम कनिका गोयल (आईएएस) ने कहा कि महेंद्रगढ़ जिला में मुख्यमंत्री द्वारा घोषित आईएमटी की भूमि अधिग्रहण के लिए सरकार द्वारा ई भूमि पोर्टल 25 अगस्त से दो माह के लिए खोल दिया गया है। एसडीएम कनिका गोयल बुधवार को खुडाना, आदलपुर व खरकड़ा गांव के सरपंचों व संबंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक ले रही थी ।
एसडीएम ने कहा कि सरकार ने आईएमटी के रास्तों की भूमि अधिग्रहण के लिए खुडाना, आदलपुर व खरकड़ा गांव के किसानों के लिए ई भूमि पोर्टल पर उनकी सहमति लेने के लिए पोर्टल खोला गया है। उन्होंने बताया कि 25 अगस्त से आगामी 2 माह तक किसान अपनी जमीन देने की सहमति ई भूमि पोर्टल पर दे सकते हैं।
इस मौके पर तहसीलदार अजय कुमार, एटीपी प्रदीप, मैनेजर ज्ञानवीर, पटवारी अमित, कंवर सिंह, लिपिक दीपक व आकोदा, आदलपुर, खुडाना गांवों के सरपंच व पटवारी मौजूद थे।
#newsharyana
