हकेवि के एनसीसी कैडेट दीपक चौधरी यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम हेतु चयनित

महेंद्रगढ़, 27 अगस्त (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय हरियाणा (हकेवि), महेन्द्रगढ़ के एनसीसी कैडेट दीपक चौधरी का चयन प्रतिष्ठित यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के लिए पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश एवं चंडीगढ़ डायरेक्टरेट से एकमात्र कैडेट के रूप में हुआ है। दीपक 16 हरियाणा बटालियन, नारनौल से एनसीसी कैडेट हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार ने दीपक को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह उपलब्धि विश्वविद्यालय, विभाग और एनसीसी इकाई के लिए गौरवपूर्ण क्षण है। उन्होंने कहा कि दीपक का चयन अन्य कैडेट्स के लिए एक उदाहरण है। साथ ही उनसे यह अपेक्षा है कि वे अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारतीय युवाओं की ऊर्जा, अनुशासन और क्षमता का उज्ज्वल प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस अवसर पर 16 हरियाणा बटालियन, नारनौल के लेफ्टिनेंट रमेश कुमार ने कहा कि यह सफलता दीपक की अथक मेहनत और एनसीसी इकाई के निरंतर प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार की ओर से इस वर्ष नेपाल में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले 16 चयनित कैडेट्स में से दीपक एक हैं। दीपक चौधरी ने पिछले वर्ष दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस शिविर (आरडीसी) में भी प्रतिभागिता की थी। बटालियन के डिप्टी एएनओ श्री नरेश कुमार ने भी दीपक को बधाई दी और कहा कि दीपक जैसे कैडेट्स आने वाली पीढ़ी के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। दीपक चौधरी ने अपनी सफलता का श्रेय विश्वविद्यालय प्रशासन, एनसीसी अधिकारियों और अपने माता-पिता को देते हुए कहा कि वह इस उपलब्धि को देश और समाज की सेवा के लिए समर्पित करेंगे।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top