महेंद्रगढ़, 27 अगस्त (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
गांव मालड़ा में बाबा खेमचंद दास जोहड़िया मेले के अवसर पर चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता तीन दिनों के व्यवधान के बाद बुधवार को पुनः शुरू हुई। 24, 25 और 26 अगस्त को लगातार हुई बारिश के कारण मैदान में पानी भर गया था, जिस वजह से खेल स्थगित करना पड़ा। बुधवार सुबह कमेटी के सदस्यों ने कड़ी मेहनत से मैदान को खेलने योग्य बनाकर सुबह 11 बजे से मुकाबले शुरू करवाए।
पहला मैच बसई और बाबा भैया क्लब झूक के बीच खेला गया। बसई ने 8 विकेट पर 39 रन बनाए, जिसे झूक ने 8 गेंद शेष रहते 2 विकेट पर हासिल कर लिया। झूक के अमित भंडारी ने 13 गेंदों पर नाबाद 35 रन बनाते हुए 5 छक्के जड़े और मैच के हीरो बने।
दूसरे मैच में बवाना और मालड़ा की टीमें आमने-सामने हुईं। बवाना ने 6 ओवर में 5 विकेट पर 55 रन बनाए। मालड़ा के गेंदबाज अनिल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट लिए। जवाब में मालड़ा ने रविन्द्र उर्फ गजिया (22 नाबाद) और अनिल (28 नाबाद, 4 छक्के) की आतिशी पारियों की बदौलत 3 गेंद शेष रहते 9 विकेट से जीत दर्ज की।
तीसरे मैच में जूई ने मोहनपुर को 29 रनों से हराया। जूई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 75 रन बनाए, जिसमें कुलदीप ने 14 गेंदों पर 34 रन बनाए। इसके जवाब में मोहनपुर केवल 46 रन ही बना सकी।
एक अन्य मुकाबले में श्यामपुरा ने तलवाना को 29 रनों से मात दी। श्यामपुरा के बल्लेबाज रोहित ने एक ओवर में लगातार 4 छक्के लगाकर दर्शकों का दिल जीत लिया। कमेटी ने उन्हें 500 रुपए नकद और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
खबर लिखे जाने तक श्यामपुरा और जूई के बीच मुकाबला जारी था। इस अवसर पर मंदिर कमेटी के पदाधिकारी, वालेंटियर, सैकड़ों दर्शक और खिलाड़ी मौजूद रहे।
#newsharyana
