प्रधानमंत्री दिव्याशा केन्द्र की ओर से कारोली में सहायक उपकरण वितरित कार्यक्रम आयोजित

प्रकार्यक्रम 40 दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकजनों को किए सहायक उपकरण वितरित

नारनौल, 27 अगस्त (परमजीत सिंह/गजेन्द्र यादव)।

उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस समिति के अध्यक्ष कैप्टन मनोज कुमार के मार्गदर्शन में एलिम्को द्वारा संचालित प्रधानमंत्री दिव्याशा केन्द्र की ओर से आज गांव कारोली में सहायक उपकरण वितरित कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम 40 दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकजनों को सहायक उपकरण वितरित किए।
प्रधानमंत्री दिव्याशा केन्द्र की इंचार्ज प्रिया चौधरी ने बताया कि दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकजनों को उनकी आवश्यकता अनुसार तिपहिया साईकिल, बैटरी चलित तिपहिया साईकिल, व्हीलचेयर, बेंत, कमर बैल्ट, कान की मशीन एवं अन्य उपकरण निशुल्क वितरित किए।
इस मौके पर रेडक्रास सचिव बलवान सिंह ने बताया कि किसी भी दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों को किसी सहायक उपकरण की जरूरत है तो वह किसी भी कार्य दिवस पर जिला रेडक्रॉस कार्यालय में स्थित प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र में आकर निशुल्क सहायक उपकरण ले सकते हैं।
डॉ. एसपी सिंह ने कहा कि कोई भी दिव्यांग जन एवं वरिष्ठ नागरिक सहायक उपकरण लेने आए तो वह अपने साथ आधार कार्ड व परिवार पहचान पत्र जरूर साथ लेकर आएं।
इस मौके पर जिला रेडक्रास सोसायटी द्वारा संचालित टीबी प्रोजेक्ट के तहत टीबी कोऑर्डिनेटर शोभारानी के नेतृत्व में टीबी के 13 मरीजों को दानदाताओं के द्वारा प्रोटीनयुक्त पोषण कीट वितरित की गई।
इस अवसर पर रेडक्रॉस से लेखा लिपिक ओमप्रकाश, ऑडियोलॉजिस्ट सूरज कुमार, लेखाकार संदीप, अभय सिंह के अलावा गांव के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top