विकास परियोजनाओं को गति व जन समस्याओं का समाधान करना रहेगी प्राथमिकता
एसडीएम कनिका गोयल ने मीडिया कर्मियों के साथ की प्रैस वार्ता
महेंद्रगढ़, 27 अगस्त (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
एसडीएम कनिका गोयल (आईएएस) ने कहा कि महेंद्रगढ़ उपमंडल में स्वच्छता अभियान, नशा मुक्ति अभियान सहित सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को सफल बनाए जाने पर विशेष काम किया जा रहा है।इसके अलावा शहर के सिविल अस्पताल के नए भवन निर्माण, स्कूल भवनों की मरम्मत व मुख्यमंत्री घोषणाओं में शामिल विकास परियोजनाओं को गति देने के साथ-साथ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रत्येक लाभपात्र को निश्चित अवधि में लाभ देना रहेगी। एसडीएम कनिका गोयल आज लघु सचिवालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से बातचीत कर रही थी।
वर्ष 2023 बैच की आईएएस अधिकारी कनिका गोयल की बतौर एसडीएम यह पहली पोस्टिंग है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार के विशेष अभियानों, योजनाओं तथा सेवाओं की समयबद्ध डिलीवरी पर उनका विशेष फोकस रहेगा। उन्होंने कहा कि महेंद्रगढ़ शहर में नागरिकों स्वच्छ वातावरण उपलब्ध करवाने के साथ साथ शहर को अतिक्रमण मुक्त व जाम मुक्त व्यवस्था पर भी विशेष फोकस रहेगा। इसके अलावा मीडिया कर्मियों के सहयोग से शहर की हर समस्या का समाधान किया जाएगा।
इस दौरान मीडिया कर्मियों ने भी एसडीएम को शहर की सफाई व्यवस्था, जल भराव, बिजली व्यवस्था, गलियों के निर्माण सहित अनेक समस्याओं से अवगत करवाया। जिस पर एसडीएम ने सभी समस्याओं का जल्द समाधान करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता में सुधार करना, प्रशासनिक कार्य को सुव्यवस्थित करना, सरकारी योजनाओं का प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित करना और जनता की शिकायतों का समाधान करना लक्ष्य है।
#newsharyana
