महेंद्रगढ़, 28 अगस्त (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
गांव सिसोठ स्थित बाबा जाखदेव मंदिर में इस वर्ष भी धार्मिक कार्यक्रम बड़े धूमधाम से आयोजित किए जाएंगे। 3 सितंबर बुधवार रात्रि 9:15 बजे से विशाल जागरण का आयोजन होगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक कंवर सिंह यादव शिरकत करेंगे। जागरण में भजन कलाकार देविंदर तूफानी एंड पार्टी के साथ गायक तरुण बॉस, मुस्कान शर्मा, सोनाली जांगड़ा और मधुर शर्मा बाबा की महिमा का गुणगान करेंगे।
अगले दिन 4 सितंबर गुरुवार को भाद्र माह शुक्ल पक्ष द्वादशी के अवसर पर बाबा जाखदेव का 16वां विशाल भंडारा और मेला आयोजित होगा। भंडारे में खीर, सब्जी और पूरी का प्रसाद सुबह 10 बजे से देर शाम तक श्रद्धालुओं को वितरित किया जाएगा। मेले में 14 वर्ष से छोटे बच्चों की कुश्ती और कबड्डी प्रतियोगिताएं भी आकर्षण का केंद्र रहेंगी।
कमेटी प्रधान रविंद्र पाल, सचिव सूबेदार सतबीर साहब और कोषाध्यक्ष लालचंद पंच ने जानकारी दी कि बाबा जाखदेव मंदिर में सच्ची श्रद्धा से पूजा करने और श्रमदान करने वाले भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण होती है। मान्यता है कि यहां माथा टेकने से दाद और चर्म रोग जैसी बीमारियां भी दूर हो जाती हैं।
इस अवसर पर उप प्रधान देशराम फौजी, महाबीर प्रसाद नंबरदार, मुकेश चौहान, सीताराम ढाणी, नित्यानंद, हरफूल, रणधीर यादव, अजीत ढाणी, सत्यबीर उर्फ सैल, राकेश, अशोक लोको, नवीन, संदीप फौजी, अशोक डोगा, श्योलाल, राहुल मिस्त्री, प्रवीण, राजू चौहान, परमिंदर सहित अनेक गणमान्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
#newsharyana
