प्रधानमंत्री दिव्याशा केन्द्र की ओर से बसई में दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए कैंप लगाकर किया पंजीकरण

कैंप में 80 दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों का किया पंजीकरण

नारनौल, 28 अगस्त (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।

उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस समिति के अध्यक्ष कैप्टन मनोज कुमार के मार्गदर्शन में एलिम्को द्वारा संचालित प्रधानमंत्री दिव्याशा केन्द्र की ओर से आज खंड महेंद्रगढ़ के गांव बसई में दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण देने के लिए कैंप आयोजित किया। कैंप में 80 नागरिकों का पंजीकरण किया।
प्रधानमंत्री दिव्याशा केन्द्र की इंचार्ज प्रिया चौधरी ने कहा कि जिन दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों का पंजीकरण किया गया है उन्हें जल्द ही सहायक उपकरण वितरित करवा दिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री दिव्याशा केन्द्र की ओर पात्र दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों को व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र, कृत्रिम अंग, वॉकर और ट्राइसाइकिल जैसे सहायक उपकरण और सहायता उपकरण निशुल्क प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि अगर आज कोई जरूरतमंद अपना पंजीकरण नहीं करवा सका तो वह किसी भी कार्य दिवस को जिला रेडक्रॉस कार्यालय में स्थित प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र में आकर पंजीकरण करवा सकते हैं। पंजीकरण के लिए अपने साथ आधार कार्ड व परिवार पहचान पत्र जरूर साथ लेकर आएं।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top