फिट इंडिया वेबसाइट/ऐप पर पंजीकरण कराकर अपलोड करें गतिविधियां
नारनौल, 28 अगस्त (परमजीत सिंह/गजेन्द्र यादव)।
जिला में 29 से 31 अगस्त तक चलने वाले राष्ट्रीय खेल उत्सव को लेकर आज नगराधीश डॉ मंगलसेन ने अधिकारियों की बैठक ली।
उन्होंने बताया कि हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस को राष्ट्रीय खेल दिवस के तौर पर मनाया जाएगा। इस दौरान फिट इंडिया अभियान के तहत होने वाले इन खेलों की मुख्य टैगलाइन “हर गली, हर मैदान खेले सारा हिंदुस्तान” तथा “खेल भाई खेल” रहेगी।
उन्होंने युवाओं से आह्वान किया है कि वे युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा बनाये गये फिट इंडिया वेबसाइट/एप्प पर पंजीकरण कराकर अपनी गतिविधियां अपलोड करके फिट इंडिया स्कोर बना सकतें हैं और फिट इंडिया ऐप पर रोजाना का रूटीन बना कर अपने आप को फिट रख सकतें हैं।
उन्होंने कहा कि इस दौरान शिक्षण संस्थानों में हमारे स्वदेशी खेलों का भी आयोजन किया जाए।
माई भारत द्वारा कल खटोटी खुर्द में खेल कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान स्कूल कॉलेज में किसी भी स्पोर्ट्स अवॉर्डी, न्यूट्रीशनिस्ट, फिजियोथैरेपिस्ट, राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी को भी आमंत्रित किया जा सकता है।
#newsharyana
