न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसल बेचने के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य

नारनौल, 28 अगस्त (परमजीत सिंह/गजेन्द्र यादव)।

हरियाणा सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसल बेचने के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाना जरूरी है। जिन किसानों ने अभी तक पंजीकरण नहीं करवाया है वह 31 अगस्त तक अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।
यह जानकारी देते हुए कृषि तथा किसान कल्याण विभाग से उपनिदेशक डॉ देवेन्द्र सिंह ने बताया कि किसान स्वयं के मोबाईल से या नजदीकी सीएससी पर अपनी फसलों का विवरण मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर दर्ज करवा लें ताकि पोर्टल पर पंजीकृत किसान को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीमों का लाभ मिल सके। सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण होना अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा खरीफ सीजन 2025 के लिए ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ पोर्टल पर बाजरा, कपास, मूंग तथा अन्य सभी खरीफ फसलों का पंजीकरण कर सकते हैं। किसान ने अगर अपने खेत को खाली रखा हुआ है तो उसका भी पोर्टल पर पंजीकरण करवाएं। इसके अलावा प्राकृतिक आपदाओं के कारण क्षतिग्रस्त हुई फसल के मुआवजे एवं विभिन्न योजनाओ का लाभ लेने के लिए किसानों को बोई गई फसल का नाम, खेती का रकबा फसली महीना, बैंक खाता संख्या एवं मोबाईल नम्बर जैसी अनिवार्य जानकारी मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर आनलाईन दर्ज करनी होगी। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि संबंधित हलका पटवारी से मिलकर अपने खेत के सही किला नम्बर में सही फसल दर्ज करना सुनिश्चित करें जिससे की किसानों को आगे होने वाली समस्याओं का सामना ना करना पड़े।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top