421 महिलाओं ने सिर पर कलश उठाकर लिया भाग
महेंद्रगढ़, 28 अगस्त (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
समस्त राठी परिवार की ओर से शहर के रेलवे रोड स्थित मास्टर कॉलोनी के किशोरी कुंज में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञानोत्सव का शुभारंभ एक भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य यजमान राजेंद्र राठी एवं शुंतकला राठी रहे, जिन्होंने श्रीमद् भागवत ग्रंथ को सिर पर रखकर यात्रा में भाग लिया। पूजन का कार्य आचार्य श्री त्रिलोक शास्त्री द्वारा विधिवत मंत्रोच्चारण से संपन्न हुआ।
कलश यात्रा मास्टर कॉलोनी मे स्थित श्री शिव मंदिर से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई कथा स्थल किशोरी कुंज तक पहुंची। यात्रा में 421 महिलाएं अपने सिर पर कलश लिए ढोल-नगाड़ों एवं डीजे की धुन पर श्रीकृष्ण भक्ति में झूमते हुए चल रही थीं। वहीं वृंदावन धाम से पधारे कथाव्यास आचार्य श्री योगेश जी महाराज राधा-कृष्ण की झांकी के साथ घोड़ा-बग्गी पर विराजमान होकर भक्तों को आशीर्वाद प्रदान कर रहे थे।

यात्रा मार्ग में अनेक भक्तों ने ठंडा शरबत, नींबू शिकंजी पिलाकर तथा पुष्प वर्षा एवं माल्यार्पण कर कलश यात्रा का स्वागत किया।
नगर पार्षद सरिता राठी एवं संजय राठी ने बताया कि यह सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा 28 अगस्त से 3 सितंबर तक प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित होगी। समापन अवसर पर 4 सितंबर को प्रातः 9 बजे हवन-पूजन एवं व्यास पूजा का आयोजन किया जाएगा।
भाई रतन राठी ने बताया कि कथा के दौरान वृंदावन धाम से पधारे आचार्य श्री योगेश जी महाराज व्यास गद्दी पर विराजमान होकर अपनी अमृतवाणी से भक्तों को रसपान कराएंगे।
कलश यात्रा के शुभ अवसर पर राजेंद्र राठी, प्रेम राठी, रतन राठी, महेंद्र राठी, सुरेश राठी, संजय राठी, अनिल राठी, मनोज चांडक, विक्की चांडक, प्रतीक कुमार, राजेंद्र कुमार, संजय कुमार, अशोक कुमार, मामन चौधरी, सुरेश चौधरी, पुरूषोत्तम चौधरी, उमाशंकर अहरोदिया, सुभाष झूकिया, पार्षद अशोक सैनी, पार्षद ममता सोनी, अश्विनी सोनी, जुगल राजस्थानी, प्रवक्ता अमरसिंह सोनी सहित सैकड़ों की संख्या में स्त्री-पुरुष व बच्चे उपस्थित रहे।
#newsharyana
