महेंद्रगढ़, 28 अगस्त (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बेरी में बुधवार को आयोजित जिला स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता में छात्रों ने संसदीय कार्यवाही का जीवंत प्रदर्शन किया। सत्ता पक्ष ने योजनाओं की पैरवी की तो विपक्ष ने सवालों की झड़ी लगाकर माहौल को रोमांचक बना दिया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ डाइट प्रवक्ता डॉ. राकेश यादव एवं प्राचार्य आनंद पाल ने किया। उन्होंने इसे विद्यार्थियों के लिए लोकतांत्रिक प्रशिक्षण की अनोखी पाठशाला बताया। प्रतियोगिता का संयोजन राजनीति विज्ञान की प्रवक्ता डॉ. प्रियंका यादव ने किया।
पर्यवेक्षक डॉ. संजय शर्मा, डॉ. नरेश कुमार, डॉ. किरण यादव और डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि विद्यालय में आयोजित युवा संसद ने छात्रों को राजनीति की व्यावहारिक झलक दिखाई। छात्रों ने जोश, अनुशासन और तर्क के साथ संसदीय कार्यप्रणाली का अभ्यास कर लोकतांत्रिक मूल्यों को आत्मसात किया।
इस मौके पर प्रवक्ता मनीषा, शैलजा, सुनील, शकुंतला, ग्राम सरपंच और अन्य गणमान्य लोग सहित स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
कार्यक्रम में छात्रों ने अलग-अलग संसदीय भूमिकाएँ निभाईं — शुभम यादव ने प्रधानमंत्री, सुनीता यादव ने लोकसभा अध्यक्ष, साक्षी शर्मा ने महासचिव, कनिष्का ने कानून मंत्री, रितिक ने नेता प्रतिपक्ष, संगीता ने रक्षा मंत्री, वंशिका ने वन एवं पर्यावरण मंत्री और प्रिया ने वित्त मंत्री की भूमिका निभाते हुए संसदीय प्रणाली को जीवंत कर दिया।
#newsharyana
