जिला प्रशासन का ग्रामीणों से सीधा संवाद रात्रि ठहराव का मुख्य उद्देश्य : डीसी कैप्टन मनोज कुमार

डीसी ने गांव डिगरोता में आयोजित रात्रि ठहराव कार्यक्रम में जनसमस्याओं का मौके पर किया समाधान

डीसी ने विद्यालय परिसर में किया पौधा रोपण

महेंद्रगढ़, 28 अगस्त (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।

हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार बुधवार को सतनाली खंड के गांव डिगरोता में आयोजित किए गए रात्रि ठहराव जनसंवाद कार्यक्रम में डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने ग्रामीणों द्वारा रखी गई अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया। उन्होंने शेष शिकायतों के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। रात्रि ठहराव कार्यक्रम में ग्रामीणों द्वारा कुल 23 समस्याएं रखी गईं।
उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उनकी हर समस्या का निवारण करना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। रात्रि ठहराव कार्यक्रम सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसके अंतर्गत प्रशासन गांव स्तर तक जाकर लोगों से सीधे संवाद करता है और उनकी शिकायतों को प्राथमिकता से निपटाता है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम से न केवल ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित समाधान संभव हो पाता है, बल्कि प्रशासन को गांव की जमीनी हकीकत समझने का अवसर भी मिलता है।
डीसी की अध्यक्षता में गांव के राजकीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित रात्रि ठहराव कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लेते हुए लाभ उठाया। डीसी ने विद्यालय परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया और सम्बंधित स्टॉल पर आमजन की सुविधा के लिए प्रदत्त योजनाओं की जानकारी प्रभावी रूप से लोगों तक पहुंचाने के निर्देश दिए। डीसी ने विद्यालय परिसर में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत पौधा रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए ग्रामीणों को पेड़ लगाने के लिए भी प्रोत्साहित किया। साथ ही गांव में सफ़ाई व्यवस्था को भी दुरूस्त रखने की अपील की।
पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ ने ग्रामीणों को नशा मुक्ति व महिला सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गांव में कोई भी व्यक्ति नशीले पदार्थ बेचता है तो इसकी सूचना पुलिस को दे। उन्होंने कहा कि अभिभावक स्कूल व कॉलेज में पढ़ने वाली लडकियों को डायल 112 के प्रति जागरूक करें और रास्ते में किसी भी प्रकार का खतरा महसूस होने पर 112 पर सूचित करें। पुलिस विभाग हमेशा आपकी सुरक्षा के लिए तैयार है।
शिविर में बिजली, पानी, अवैध कब्जा, परिवार पहचान पत्र में संशोधन, पेंशन इत्यादि की समस्याएं रखी गई। उपायुक्त ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्या का समाधान निर्धारित समयावधि में किया जाएगा। जनसंवाद कार्यक्रम में गांव डिगरोता के अलावा अन्य गांवों के ग्रामीणों ने भी अपनी समस्याएं प्रस्तुत की।

स्टॉल लगाकर विभागीय योजनाओं की दी गई जानकारी:-
रात्रि ठहराव कार्यक्रम में विभिन्न विभागों ने अपनी स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को जनहितकारी योजनाओं की जानकारी दी। अधिकारियों व कर्मचारियों ने विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए ग्रामीणों को उनका पूर्ण लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। विभागीय अधिकारियों ने मंच से भी अपनी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए उनका फायदा उठाने की पूर्ण प्रक्रिया से अवगत करवाया।
इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद उदय सिंह, एसडीएम कनिका गोयल, नगराधीश डॉ मंगलसेन, डीएसपी दिनेश कुमार, सीएमओ डॉ अशोक, डीडीपीओ हरिप्रकाश बंसल, तहसीलदार अजय कुमार, नायब तहसीलदार निशा तंवर, खंड शिक्षा अधिकारी अलका, सरपंच पूनम शर्मा सहित अन्य अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top