पुलिस ने अलग–अलग स्थान से अवैध नशीले पदार्थ के साथ दो पकड़े, 378 ग्राम गांजा बरामद
महेंद्रगढ़,28 अगस्त (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
महेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा जिले में नशीले पदार्थों का व्यापार करने करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ ने सभी थाना प्रबंधकों, चौकी इंचार्जों को नशीले पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। एसपी के नेतृत्व में जिला महेंद्रगढ़ को नशा मुक्त करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना शहर महेंद्रगढ़ और थाना सदर कनीना की पुलिस टीम ने नशीले पदार्थ के मामले में दो आरोपियों को काबू किया। थाना शहर महेंद्रगढ़ पुलिस ने नशीले पदार्थ सहित आरोपी दीपक वासी मौहल्ला नीमडी वाला महेन्द्रगढ और सवाई सिह वासी गांव खेडी को काबू किया। पुलिस ने मौके से आरोपियों के पास से गांजा बरामद किया। आरोपियों के खिलाफ संबंधित थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
थाना शहर महेंद्रगढ़ की को टीम गस्त के दौड़ना बालाजी चौक महेन्द्रगढ़ पर मौजूद थी, टीम को गुप्त सूचना मिली कि दीपक वासी मौहल्ला नीमडी वाला महेन्द्रगढ गांजा बेचने का काम करता है और सब्जी मंडी महेन्द्रगढ़ में खड़ा होकर गांजा बेच रहा है। अगर तुरंत रेड की जाए तो गांजा सहित काबू आ सकता है। टीम ने बतलाए हुए स्थान पर रेड की, जहां पर एक व्यक्ति को काबू करके नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम दीपक उपरोक्त बतलाया। जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास नशीला पदार्थ गांजा बरामद हुआ। जिसका पॉलीथिन सहित वजन 123.62 ग्राम मिला।
थाना सदर कनीना की पुलिस टीम गस्त के दौरान गाँव खेडी बस अड्डा के नजदीक मौजूद थी, टीम को गुप्त सूचना मिली कि सवाई सिह वासी खेडी अपने मकान के बाहर चबूतरे पर बैठा गांजा बेच रहा है। टीम ने बतलाए हुए स्थान पर रेड की, जहा पर मकान के सामने चबूतरे पर एक शख्स बैठा दिखाई दिया, जिसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सवाई सिंह वासी गाँव खेड़ी बतलाया। जिसके पास से मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ, जिसका पॉलीथिन सहित वजन किया तो कुल वजन 275 ग्राम हुआ।
#newsharyana
