महेंद्रगढ़, 28 अगस्त (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
महेंद्रगढ़ शहर में वीरवार को एक आईटीबीपी के जवान के बैग से उस समय 4 लाख 50 रुपए निकाल लिए जब वह बैंक के सामने एक इलेक्ट्रिशियन की दुकान से सामान ले रहा था।
उसने जानकारी देते हुए सुनील कुमार ने बताया कि वह क्षेत्र के गांव भुरजट का रहने वाला है और आईटीबीपी में नौकरी करता है। इन दिनों छुट्टी पर अपने घर आया हुआ था। उसने बताया कि वह महेंद्रगढ़ स्थित एसबीआई शाखा से पर्सनल लोन के रूप में 4 लाख 50 हजार रुपए लेकर बैग में रखकर बाहर निकला। इस दौरान वह अभी बैंक से कुछ दूरी पर एक बिजली की दुकान से सामान लेने के लिए रुक गया और अपने बैग को साथ में टेबल पर रख दिया। जब वह सामान लेकर बैग सहित घर पहुंचा तो उसने देखा कि बैग में रखे रुपए गायब थे। उसे शंका होने पर वह फिर गांव से वापस शहर आया और दुकान पर जाकर सीसीटीवी फुटेज चेक की, जिसमें एक युवक उसके बैग से रुपए निकालते हुए साफ दिखाई दे रहा था। जिसकी सूचना पीड़ित ने तुरंत स्थानीय पुलिस को दी। समाचार देखे जाने तक पुलिस अपनी जांच में जुटी थी।
#newsharyana
