30 अगस्त तक प्रार्थनापत्र अथवा ई-मेल के माध्यम से कर सकते हैं आवेदन
महेंद्रगढ़ , 28 अगस्त (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए उपलब्ध स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में रिक्त सीटों पर दाखिले विद्यार्थियों को एक ओर अवसर उपलब्ध करवाया जा रहा है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। विश्वविद्यालय के विभिन्न स्नातकोत्तर कार्यक्रम विद्यार्थियों को शोध, नवाचार एवं रोजगारोन्मुखी शिक्षा के अवसर उपलब्ध कराते हैं। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे इस अवसर का लाभ उठाकर अपने उज्ज्वल भविष्य की दिशा में कदम बढ़ाएँ।
विश्वविद्यालय की शैक्षणिक एवं काउंसलिंग शाखा की ओर से जारी सूचना के अनुसार विश्वविद्यालय में मास्टर ऑफ ट्रैवल एंड टूरिज़्म मैनेजमेंट (एमटीटीएम), मास्टर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी (एमएचएमसीटी), एम.ए. हिन्दू स्टडीज़, समाजशास्त्र, पत्रकारिता एवं जनसंचार, संस्कृत, हिन्दी, हिन्दी अनुवाद, अर्थशास्त्र, एम.एससी. न्यूट्रिशन बायोलॉजी, सांख्यिकी, भौतिकी, एम.एड.. एम.पी.एड. पाठ्यक्रमों में रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए पात्र अभ्यर्थी संबंधित विभाग में प्रार्थना-पत्र देकर अथवा ई-मेल के माध्यम से 30 अगस्त तक आवेदन कर सकता है। इसके पश्चात मेरिट के आधार पर नियमानुसार 01 सितम्बर, 2025 को दाखिला ऑफर किया जाएगा तथा 02 सितम्बर, 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से फीस जमा करवाना अनिवार्य है। दाखिले के लिए संबंधित विषय में सीयूईटी-2025 की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। द्वितीय प्राथमिकता अर्हता परीक्षा में प्राप्त अंकों की मेरिट को दी जाएगी। इस संबंध में विस्तृत विवरण विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.cuh.ac.in पर उपलब्ध है।
#newsharyana
