कैग रिपोर्ट में हुआ हज़ारों करोड़ के गड़बड़झाले का खुलासा होनी चाहिए जांच- हुड्डा

चंडीगढ़, 29 अगस्त (स्टेट हैड परमजीत सिंह/ब्यूरो)।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि बीजेपी सरकार के घोटाले की फेहरिस्त लगातार बढ़ती ही जा रही है। हजारों करोड़ के बाद अब इस सरकार के घोटाले लाखों करोड़ का आंकडा पार कर चले हैं। खुद कैग रिपोर्ट में अनियमितताओं का खुलासा हुआ है। यह हरियाणा के बजट से भी ज्यादा है। कैग की रिपोर्ट में खुलासा किया है कि विभिन्न विभागों में तमाम अनियमितताएं पाए जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कैग ने की ऐसी गड़बड़ियां भी पकड़ी है, जिनमें ठेकेदारों को अवैध लाभ पहुंचाया गया। सबसे ज्यादा गड़बड़ी श्रम विभाग में पाई गई, इसके अलावा गेहूं खरीद ब्याज में, शहरी स्थानीय निकाय विभाग में , अन्य विभागों में जहां अधिक भुगतान किया गया, गेहूं के रखरखाव में भी ज्यादा ही की गड़बड़ी पाई गई।

स्पष्ट है कि हरियाणा की भाजपा सरकार में ‘ऊपर से लेकर नीचे तक’ मिलीभगत इन घपलेबाजियों को अंजाम दिया जा रहा है। सरकारी साधनों का इस्तेमाल ना करने के 2774 मामलों में हज़ारो करोड़ रुपए और 1,836 मामलों में काम अधूरा होने के कारण हज़ारों करोड़ रुपए की राजस्व हानि हुई है।

जबकि फिजूल खर्ची के 3,153 मामलों से हज़ारों करोड़ रुपए और नियमों की अनदेखी के 5,308 मामलों के कारण 18.855.18 करोड़ रुपए की चपत लगाई गई है। ऐसे ही अन्य 4,639 मामलों में गड़बड़ी से प्रदेश के खजाने को 12,001.55 करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचाया गया है।

हुड्डा ने कहा कि इन तमाम घोटालों की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top