महेंद्रगढ़, 29 अगस्त (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
महेंद्रगढ़ विधायक कंवर सिंह यादव ने शुक्रवार को अपने कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में गोशालाओं के संचालकों को कुल 87 लाख 86 हज़ार 250 रुपये के चेक वितरित किए।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि हरियाणा सरकार गो संरक्षण और संवर्धन के लिए लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार गोशालाओं को वित्तीय अनुदान देकर आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में गंभीर है।
उन्होंने कहा, “गाय कोई सामान्य पशु नहीं, बल्कि हमारी माता है। गाय के दर्शन मात्र से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। गाय की सेवा से बड़ा पुण्य मिलता है। भाजपा सरकार गौशालाओं के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और वर्तमान कार्यकाल में इस दिशा में उल्लेखनीय प्रगति हुई है।”
कार्यक्रम के दौरान विधायक ने अपने विधानसभा क्षेत्र की 9 गोशालाओं को चैक दिए
बाबा जयराम दास गऊशाला खुड़ाना
श्री गऊशाला धौलपुर आश्रम मोहल्ला सैनीपुरा
श्री गऊशाला महेंद्रगढ़
श्री बाँके बिहारी गऊशाला जड़वा
आदर्श गऊशाला सतनाली
बाबा समताईं नाथ गऊशाला नावा
श्री कृष्ण सुदामा गऊशाला भालखी
सेठ जी चद्रोमल आदर्श गऊशाला पथरवा
श्री कृष्ण बाबा गुदड़िया गऊशाला माधोगढ़
को चेक सौंपे।
गोशालाओं के संचालकों ने हरियाणा सरकार और विधायक का आभार जताया।
इस अवसर पर अधिवक्ता मोती लाल, रणधीर सिंह आदलपुर, दीवान सिंह शेखावत, मुन्ना सिंह शेखावत, कृष्ण ठेकेदार, मेजर मुरारीलाल, जसवंत सिंह, नवीन मित्तल, सोमबीर खातोद, लीलू सिंह खुड़ाना, बाबूलाल, सुधीर खुड़ाना सहित सभी गोशाला प्रधान मौजूद रहे।
#newsharyana