प्रधानमंत्री के स्वच्छता के संदेश को जन-जन तक पहुंचना है : डॉ अरविंद कुमार शर्मा
नारनौल, 29 अगस्त (परमजीत सिंह/गजेन्द्र यादव)।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देश पर चल रहे ‘हरियाणा स्वच्छता अभियान 2025’ को लेकर आज पंचायत भवन में सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद कुमार शर्मा ने नागरिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि अपने शहर को स्वच्छ रखना हम सब की जिम्मेदारी है। हरियाणा दिवस तक जन भागीदारी के साथ लगातार पूरे प्रदेश के शहरों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता के संदेश को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लगातार जन-जन तक पहुंचा रहे हैं। इस अभियान के तहत “मेरा शहर, मेरी ज़िम्मेदारी” की थीम को लेकर हम सबको अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना है।
उन्होंने सभी से आह्वान किया कि वे ये शपथ लें कि न तो खुद गंदगी फैलाएंगे और ना ही दूसरों को फैलाने देंगे। उन्होंने कहा कि अपने घर, कार्यालय एवं सार्वजनिक स्थानों पर साफ सफाई रखना हम सब का कार्य है।
इस मौके पर पूर्व मंत्री एवं नारनौल के विधायक ओम प्रकाश यादव, नांगल चौधरी की विधायक मंजू चौधरी, उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार, पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ, एडीसी सुशील कुमार, एसडीएम नारनौल अनिरुद्ध यादव, एसडीएम महेंद्रगढ़ कनिका गोयल तथा डीएसपी रणवीर सिंह के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
#newsharyana
