Friday, August 29, 2025
Homeहरियाणाएसडीएम कनिका गोयल गंगा देवी पांडे रोड़ पर खड़े रहने वाले पानी...

एसडीएम कनिका गोयल गंगा देवी पांडे रोड़ पर खड़े रहने वाले पानी का जायजा लेने पहुंची

मंत्री अरविंद शर्मा ने दिए आदेश एक महीने में होना चाहिए समस्या का समाधान

एसडीएम साहिब ने पानी में चलकर लिया स्थिति का जायजा

महेंद्रगढ़,29अगस्त (शैलेन्द्र सिंह)।
शहर के गंगा देवी पांडे आई हॉस्पिटल रोड़ पर कई सालों से जमा होने वाले पानी की सुनवाई आज मंत्री अरविंद शर्मा की अध्यक्षता में हुई जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में हुई।
गंगा देवी पांडे आई हॉस्पिटल रोड़ पर रहने वाले डॉक्टर कंवरलाल जांगड़ा व लक्ष्मी नारायण सैनी ने  यहां खड़े रहने वाले सीवरेज, नालियों व बरसात के पानी की शिकायत ग्रीवेंस कमेटी में की थी।
आज शाम इस सड़क का मौका देखने एसडीएम कनिका गोयल तहसीलदार व पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट के अधिकारियों के साथ पहुंची। एसडीएम साहिबा ने पानी के बीच चलकर खुद स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि ऐसा हाल तो मैंने कहीं भी नहीं देखा। एसडीएम साहिब ने राज गार्डन के सामने, गंगा देवी पांडे अस्पताल के पास, शिव कॉलोनी के पास तथा मॉडल संस्कृति स्कूल के पास मौका देखा।उन्होंने मौके पर ही पब्लिक हेल्थ डिपार्मेंट के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए तथा तहसीलदार को कहा कि आप सुबह-शाम स्थिति का जायजा लेंगी।

आज इस शिकायत की पैरवी करने के लिए ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग में नारनौल पहुंचे अमित भार्गव व ग्रीवेंस कमेटी के सदस्य कमल सैनी ने बताया कि  आज की मीटिंग में मंत्री अरविंद शर्मा ने पब्लिक हेल्थ विभाग के अभियंता अमित जैन को सख्त आदेश दिए कि जो अधिकारी काम नहीं करता उसे सस्पेंड करो। चाहे वह एसडीओ हो या जीई। मंत्री महोदय ने एसडीएम महेंद्रगढ़ को प्रतिदिन अपनी देखरेख में इस समस्या का समाधान करवाने के लिए कहा। मंत्री महोदय ने कहा कि एक महीने के अंदर इस समस्या का समाधान होना चाहिए। इसी संदर्भ में आज शाम को एसडीएम साहिब मौके का मुआयना करने पहुंची थी।
मौका मुआयना के समय पूर्व पार्षद शैलेंद्र सिंह एडवोकेट, आलोक भार्गव कमल सैनी, अमित भार्गव,बजरंग सिंह रोहिल्ला, जितेंद्र शर्मा, रामविलास सैनी, लीलाराम सैनी, अमित सैनी एडवोकेट, महेंद्र सेठ, ओम प्रकाश शर्मा, जगजीत सिंह यादव, बाबूलाल यादव व मनोज शर्मा सहित अनेकों लोग उपस्थित थे।

#newsharyana

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments