महेंद्रगढ़,29 अगस्त (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
जवाहर नवोदय विद्यालय, करीरा (महेंद्रगढ़) ने सूचित किया है कि कक्षा छठी में प्रवेश हेतु आयोजित जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST) के लिए भरे गए ऑनलाइन आवेदन पत्रों में सुधार करने की सुविधा 30 अगस्त तक उपलब्ध रहेगी।
विद्यालय प्रशासन के अनुसार, जिन अभ्यर्थियों ने पहले ही अपने आवेदन ऑनलाइन जमा कर दिए हैं, वे निर्धारित समय-सीमा के भीतर आधिकारिक पोर्टल पर जाकर आवश्यक त्रुटियों में संशोधन कर सकते हैं।
विद्यालय के प्राचार्य श्री राधा कृष्ण पवार ने अभ्यर्थियों एवं उनके अभिभावकों से अपील की है कि वे इस अवसर का समय पर लाभ उठाएं और सुनिश्चित करें कि आवेदन पत्र में दर्ज की गई जानकारियाँ सही एवं पूर्ण हों। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्धारित तिथि के बाद सुधार का कोई अन्य अवसर उपलब्ध नहीं होगा।
#newsharyana