जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक 30 अगस्त को नारनौल में-सत्यवीर झूकिया,जिला कांग्रेस अध्यक्ष

बैठक प्रातः 11 बजे नारनौल स्थित सिटी मैरिज पैलेस में आयोजित की जाएगी
महेंद्रगढ़ 29अगस्त (शैलेन्द्र सिंह)।

कल 30 अगस्त (शनिवार) को सुबह 11:00 बजे नारनौल स्थित सिटी मैरिज पैलेस में जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक आयोजित की जाएगी। इस संबंध में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सत्यवीर यादव झूकिया ने प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि बैठक में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कार्यालय खोलने, जिला कांग्रेस कमेटी की नई कार्यकारिणी के गठन तथा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष और उनकी कार्यकारिणी के गठन से संबंधित विषयों पर चर्चा की जाएगी।
उन्होंने कहा कि यह बैठक संगठन को मजबूत बनाने के उद्देश्य से रखी गई है। इसमें सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और समर्थकों से सुझाव भी लिए जाएंगे। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता समय निकालकर बैठक में अवश्य शामिल हों और निर्धारित समय पर पहुँचे।

जिला अध्यक्ष सत्यवीर यादव झूकिया ने कहा कि “कांग्रेस की मजबूती ही राहुल गांधी जी, मल्लिकार्जुन खड़गे जी और सोनिया गांधी जी के नेतृत्व को मजबूती प्रदान करेगी। हर कार्यकर्ता को इसे अपनी व्यक्तिगत जिम्मेदारी समझनी चाहिए।”

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top