नारनौल, 29 अगस्त (परमजीत सिंह/गजेन्द्र यादव)।
संस्कार रक्षा संगठन के बैनर तले शुक्रवार को शहर में एक विशाल सर्वसमाज बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिलेभर से विभिन्न वर्गों के लोग एकत्र हुए और प्रेम विवाह से जुड़ी बढ़ती समस्याओं पर गहन चर्चा की। उपस्थित जनसमूह ने सर्वसम्मति से मांग रखी कि सरकार को ऐसे मामलों में माता-पिता की सहमति अनिवार्य करने के लिए सख्त कानून बनाना चाहिए।
बैठक का संचालन चेयरमैन कर्मपाल यादव ने किया। उन्होंने कहा कि मोबाइल और इंटरनेट जैसी सुविधाओं के कारण युवा कम उम्र में नादानी भरे निर्णय ले रहे हैं, जिसका खामियाजा परिवार और समाज को भुगतना पड़ता है।
संस्कृति और परंपरा बचाने की अपील
संगठन के संस्थापक हरविंद्र यादव ने कहा, “हमारी लड़ाई किसी की स्वतंत्रता या पसंद के खिलाफ नहीं है। हम सिर्फ यह चाहते हैं कि बच्चे माता-पिता के मार्गदर्शन में जीवन के बड़े फैसले लें ताकि समाज की संस्कृति और परंपरा सुरक्षित रह सके।”
उन्होंने चेताया कि कई बार प्रेम विवाह की आड़ में नाबालिग बच्चों का भविष्य दांव पर लग जाता है। इसलिए समाज को एक दिशा तय करनी होगी।
भारी बारिश में भी उमड़ा जनसैलाब
बैठक के दौरान भारी बारिश होने के बावजूद जिलेभर से लोग बड़ी संख्या में पहुंचे। सभा में ग्राम पंचायतों के सरपंच, नगर परिषद के पार्षद, चेयरमैन, अधिवक्ता, पत्रकार और समाजसेवी मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर से कहा कि प्रेम विवाह की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिए कानूनी प्रावधान जरूरी हैं।
#newsharyana
