महेंद्रगढ़, 29 अगस्त (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अगिहार में शुक्रवार को राष्ट्रीय खेल दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्या पूनम यादव ने की।
अंग्रेजी प्रवक्ता मदन मोहन कौशिक ने विद्यार्थियों को हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जीवन और उनकी उपलब्धियों से अवगत करवाते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर खेल प्रतियोगिताएं एवं खेल पर आधारित प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में जतिन, अनिल और प्रवेश की टीम प्रथम रही, जबकि ममता, संगीता और नरगिस की टीम द्वितीय तथा नव्या, अनामिका और साइना की टीम तृतीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता में दर्शकों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों प्रवेश और साइना को ब्लॉक स्तर पर आयोजित हिंदी पखवाड़े की भाषण एवं कविता प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।
विद्यालय के खेल अधिकारी धर्मेंद्र (डीपीई) ने रस्साकशी, कबड्डी और दौड़ जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
इस अवसर पर प्रवक्ता अजयकुमार बंसल, राजेंद्र कटारिया, निशा जांगड़ा, वंदना जांगड़ा, कैलाश देवी, पूनम कुमारी, शशि कुमारी, मुख्य शिक्षक रतनलाल, सुरेंद्र सिंह, प्रमोद कुमार, चंद्रशेखर सहित विद्यालय का संपूर्ण स्टाफ एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।
#newsharyana
