महेंद्रगढ़, 29 अगस्त (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक के बाद सहकार भारती के प्रतिनिधिमंडल ने सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा से मुलाकात की।
सहकार भारती के जिला अध्यक्ष एडवोकेट पारस शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि संगठन का ध्येय अधिक से अधिक लोगों को सहकारिता से जोड़ना और सरकारी नीतियों को जन-जन तक पहुँचाना है। उन्होंने कहा कि आज भी ग्रामीण आंचल का व्यक्ति कई योजनाओं से वंचित है, इसलिए विस्तृत योजना बनाकर अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक लाभ पहुँचाना सहकार भारती का लक्ष्य है।
डॉ. अरविंद शर्मा ने सहकार भारती को आश्वस्त किया कि हरियाणा प्रदेश में सहकारिता के क्षेत्र में संगठन के साथ मिलकर कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सहकार भारती जमीनी स्तर पर कार्य करने वाला संगठन है और इसकी नीतियों को सहकारी संकल्प पत्र में शामिल किया जाएगा ताकि समाज के हर वर्ग को लाभ पहुँच सके।
इस अवसर पर सहकार भारती के प्रांत उपाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, प्रांत संपर्क प्रमुख सचिन महायच, जिला महामंत्री डॉ. अरविंद यादव, आईटी प्रमुख राहुल वशिष्ठ, उपभोक्ता प्रकोष्ठ जिला प्रमुख एडवोकेट गोपाल शर्मा, स्वयं सहायता समूह प्रमुख राजेश पड़तल, श्रमिक प्रकोष्ठ प्रमुख लक्ष्मीनारायण प्रजापत समेत अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
#newsharyana