“दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना” महिलाओं के हित में बड़ा फैसला : डॉ अरविंद कुमार शर्मा
“मुख्यमंत्री के जवाब के सामने सदन छोड़कर भाग गया विपक्ष”
नारनौल, 29 अगस्त (परमजीत सिंह/गजेन्द्र यादव)।
हरियाणा के सहकारिता एवं पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने महिलाओं की सामाजिक सुरक्षा और सम्मान के लिए “दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना” को लागू करने का निर्णय लेकर महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। श्री शर्मा आज स्थानीय पंचायत भवन में आयोजित जिला लोक-संपर्क एवं जनपरिवेदना समिति की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इससे पहले जनसुनवाई के दौरान उन्होंने पहले से ही निर्धारित 12 मामलों की सुनवाई की।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर 25 सितंबर को इस योजना का शुभारम्भ होगा। इस योजना के तहत पात्र सभी महिलाओं को हर महीने 2,100 रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि हर संभावित पात्र महिला को एसएमएस भी जाएगा कि इस योजना के लिए आप पात्र हैं।
विधानसभा सत्र के संबंध में पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि विपक्षी राजनीति कर रहे हैं और सदन में सरकार द्वारा दिए गए आंकड़ों को सुनना नहीं चाहते हैं। जब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जवाब देना शुरू किया तो विपक्ष वॉकआउट कर गया। विपक्ष का रवैया लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है।
इससे पहले नागरिकों की शिकायतें सुनते हुए डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि नए निर्माण कार्यों के दौरान अधिकारी 100 साल के विजन को ध्यान में रखें ताकि कई दशक तक उससे संबंधित समस्या ना आए। उन्होंने विशेष कर नई सड़के, पानी व सीवरेज की पाइपलाइन तथा बिजली की लाइनों के संबंध में निर्देश दिए कि इन पर पूरा फोकस किया जाए।
उन्होंने डीएमसी को निर्देश दिए कि वे सभी नगर परिषद तथा नगर पालिकाओं का दौरा करके विस्तृत रिपोर्ट तैयार करें ताकि शहरी नागरिकों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर रोज 11:00 से 1:00 तक अधिकारी नागरिकों की समस्याएं सुनें।
उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने नारनौल आगमन पर सहकारिता मंत्री का स्वागत किया तथा आश्वासन दिया कि नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान होगा।
इस मौके पर पूर्व मंत्री एवं नारनौल के विधायक ओम प्रकाश यादव, नांगल चौधरी की विधायक मंजू चौधरी, पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ, जिला परिषद के अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार तथा नगर परिषद की चेयरपर्सन कमलेश सैनी के अलावा अन्य गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे।
पैक्स का होगा विस्तार, सीएससी सेंटर, जन औषधि केंद्र और पेट्रोल पंप लगाने की मिलेगी अनुमति
हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद कुमार शर्मा ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में पूरे देश में सहकारिता के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में हरियाणा सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया अभियान को लगातार आगे बढ़ा रही है और प्रदेश के सभी पैक्स (प्राथमिक कृषि ऋण समिति) में कंप्यूटर का कार्य लगभग 70 फीसदी पूरा हो चुका है।
डॉ. शर्मा ने कहा कि नई सहकारिता नीति के तहत अब पैक्स को बड़े स्तर पर ले जाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस नीति के बाद पैक्स अब अपनी आय बढ़ाने और किसानों व आम जनता को बेहतर सुविधाएं देने के लिए सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर), जन औषधि केंद्र और पेट्रोल पंप भी स्थापित कर सकते हैं। यह कदम पैक्स को और अधिक मजबूत बनाएगा और उन्हें आत्मनिर्भर बनने में मदद करेगा।
डॉ. शर्मा ने बताया कि सहकारिता के माध्यम से गांव के लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे और वे आत्मनिर्भर बनेंगे।
#newsharyana
