महेंद्रगढ़, 30 अगस्त (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार एवं प्रवर चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेहलगं डॉ. प्रभा के आदेश अनुसार स्वास्थ्य टीम द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ी तलवाना में डेंगू व मलेरिया से बचाव संबंधी सेमिनार आयोजित किया गया। इसमें बच्चों को इन बीमारियों से बचाव हेतु आवश्यक जानकारी दी गई।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार व कुलदीप यादव ने विद्यार्थियों को बरसात के मौसम में स्वच्छता रखने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि हमें घरों में पानी जमा नहीं होने देना चाहिए। कूलर, गमले, फ्रिज की ट्रे, पुराने टायरों आदि में पानी अक्सर हम निकालना भूल जाते हैं जिसमें मच्छर पनप जाते हैं इसलिए हमें इन चीजों पर विशेष ध्यान रखना है ताकि हम अपना बचाव कर सके।
उन्होंने कहा कि बुखार, तेज सिरदर्द, बदन दर्द, आंखों के पीछे दर्द जैसी स्थिति में तुरंत हमें अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जांच करवानी चाहिए और बिना डॉ. की सलाह के कोई दवाई नहीं लेनी चाहिए।
इस मौके पर स्वास्थ्य कर्मी सुदेश, आशा, विद्यालय प्राचार्य धर्मवीर सिंह सहित अन्य स्टाफ ने भी इस अभियान में अपना सहयोग दिया।
#newsharyana
