गणेश चतुर्थी का त्योहार नए अवसरों की शुरुआत का प्रतीक: डॉ. पारुल गुप्ता
गणेश चतुर्थी हमें सद्भाव और एकता का संदेश देती है: महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. ममता शर्मा
नारनौल, 30 अगस्त (परमजीत सिंह/गजेन्द्र यादव)।
राजकीय महिला महाविद्यालय में डॉ. पारुल गुप्ता की अध्यक्षता में आज महिला प्रकोष्ठ के तहत
“गणेश चतुर्थी” के पर्व पर कार्यक्रम आयोजित कर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया।
डॉ. पारुल गुप्ता ने कहा कि त्योहारों का हमारे जीवन में एक विशेष महत्व है। गणेश चतुर्थी का त्योहार नए अवसरों की शुरुआत का प्रतीक है, और भगवान गणेश की पूजा हमें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करती है।
इन परंपराओं को जीवित रखने में ये प्रतियोगिताएं कारगर साबित होंगी।
महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. ममता शर्मा ने कहा कि “गणेश चतुर्थी हमें सद्भाव और एकता का संदेश देती है। गणेश चतुर्थी का त्योहार बुद्धि, ज्ञान और समृद्धि के देवता भगवान गणेश की पूजा का अवसर है। यह त्योहार हमें भगवान गणेश के गुणों को अपनाने और अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि हमें ज्ञान और समझ की प्राप्ति के लिए हमेशा प्रयास करते रहना चाहिए।
इस मौके पर पोस्टर मेकिंग, क्ले मॉडलिंग, वॉल हैंगिंग तथा मेंहदी प्रतियोगिता आयोजित की गई।
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में तमन्ना प्रथम, आंचल द्वितीय तथा तुलसी व वंशिका तृतीय स्थान पर रही। क्ले मॉडलिंग में तमन्ना प्रथम, वंशिका द्वितीय तथा आंचल तृतीय स्थान पर रही। वॉल हैंगिंग में तमन्ना प्रथम, अन्नू द्वितीय तथा राधिका सैनी तृतीय स्थान पर रही। मेंहदी प्रतियोगिता में अंशु प्रथम, सन्नी द्वितीय तथा आंचल व मीनाक्षी तृतीय स्थान पर रही।
इस मौके पर डॉ.यशपाल शर्मा, डॉ. दिलीप सिंह यादव, डॉ. प्रियंका कुमारी, डॉ. पूनम, डॉ. सुनीता जाखड़, डॉ. रेखा सैनी, डॉ. नीलम यादव व संजेश जी मौजूद थे।
#newsharyana
