स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव हरी झंडी दिखाकर करेंगी रवाना
विधायक ओमप्रकाश यादव तथा विधायक कंवर सिंह यादव होंगे विशिष्ट अतिथि
नारनौल, 30 अगस्त (परमजीत सिंह/गजेन्द्र यादव)।
हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस के उपलक्ष में मनाए जा रहे राष्ट्रीय खेल दिवस के समापन समारोह पर जिला प्रशासन महेंद्रगढ़ 31 अगस्त को साइक्लोथोन रैली का आयोजन करेगा। इस साइक्लोथोन रैली को स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव सुबह 10 बजे लघु सचिवालय प्रांगण से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी। इस मौके पर पूर्व मंत्री एवं नारनौल के विधायक ओम प्रकाश यादव तथा महेंद्रगढ़ विधायक कंवर सिंह यादव विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे।
इसी कार्यक्रम के संबंध में आज नगराधीश डॉ मंगलसेन ने लघु सचिवालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली तथा जिम्मेदारी तय की गई।
नगराधीश ने बताया कि 29 से 31 अगस्त तक मनाए जा रहे राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष में समापन समारोह पर “खेल युक्त, नशा मुक्त हरियाणा” थीम पर साइक्लोथोन का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि यह साइक्लोथोन यात्रा सुबह 10 बजे लघु सचिवालय से शुरू होकर महावीर चौक, बस स्टैंड, गौशाला रोड, पुलिस लाइन, जैन भवन से वापस महावीर चौक होते हुए लघु सचिवालय में समाप्त होगी।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार के निर्देश अनुसार जिला प्रशासन की ओर से सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गई हैं।
#newsharyana
