डीपीएस में वाणिज्य उत्सव का हुआ भव्य आयोजन

महेंद्रगढ़,30अगस्त (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।

महेंद्रगढ़ स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में कॉमर्स डिपार्टमेंट के द्वारा वाणिज्य उत्सव 2025 का भव्य आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विद्यालय के हेडमास्टर रमेश कुमार झा ने कहा कि डीपीएस महेंद्रगढ़ ने बच्चों की रचनात्मकता, उद्यमशीलता और व्यावसायिक कौशल के विकास हेतु लीडोनोमी कार्यक्रम का आयोजन किया।

समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. रोहित वर्मा एवं डॉ. मनीषा पांडेय ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस आयोजन के माध्यम से बच्चों को टीम वर्क करने एवं उनकी समस्याओं को मज़ेदार और आकर्षक तरीके से समाधान किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने एड मड शो , ब्रांड वॉर, स्टार्ट-अप की सफलता की कहानी, लोगो डिज़ाइनिंग, स्लोगन लेखन जैसी अनेक गतिविधियों में भाग लिया।

प्रतियोगिता परिणाम में सीईओ वॉक के अंतर्गत भावना ने प्रथम, अवनी मित्तल ने द्वितीय एवं काव्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

ब्रांड वॉर ग्रुप गतिविधि में भावना और यश्वी ने प्रथम, अदम्य एवं आराध्या ने द्वितीय एवं इति एवं काव्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

सक्सेज़ स्टोरी की प्रस्तुति में अवनी एवं इति ने प्रथम, अदम्य ने द्वितीय एवं चिन्मय गोयल, रूपेश एवं शिक्षा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्टार्ट-अप गतिविधि के अंतर्गत अदम्य, चिराग, जतिन, वंश अरोड़ा एवं आराध्या की टीम ने प्रथम, अवनी मित्तल एवं इति तॅवर की टीम ने द्वितीय, अस्मित एवं हर्षित के अलावा चिन्मय गोयल, भावना, दक्ष, रूपेश की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

एड मड शो में अनिरुद्ध, आदित्य, आयुष, तुषार की टीम एवं अवनी मित्तल तथा इति तॅवर की टीम ने प्रथम, चिन्मय, दक्ष, रूपेश, भावना की टीम ने द्वितीय एवं अस्मिता, भानू, आयुषी, कुनिका की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने बच्चों की एक्टिविटी की प्रशंसा की एवं सभी विजेता प्रतिभागियों को स्मृति-चिह्न प्रदानकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय प्रबंधन ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दीक्षा गोयल, सुमन, प्रियंका यादव, निखिल आनंद, भगवानदास, पुनीत के साथ अवनी मित्तल तथा कक्षा ग्याहवीं एवं बारहवीं कॉमर्स के बच्चों को बधाई दी।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top