राजकीय उच्च विद्यालय बारडा की छात्रा डिंपल ने जिला स्तर पर जीता दूसरा स्थान

महेंद्रगढ़, 30 अगस्त (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।

महेंद्रगढ़ बारडा स्कूल के अटेली में आयोजित जिला सत्रीय खेल प्रतियोगिता (U-17 बालिका वर्ग) में राजकीय उच्च विद्यालय बारडा की छात्रा डिंपल पुत्री सुनील कुमार ने 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर स्कूल और गांव का नाम रोशन किया।

इस उपलब्धि पर विद्यालय परिसर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें डिंपल को मुख्याध्यापक ताजवीर सिंह, सरपंच कैलाश देवी, परिवारजन, एसएमसी सदस्य तथा समस्त स्टाफ की उपस्थिति में सम्मानित किया गया।

मुख्याध्यापक ताजवीर सिंह ने इस अवसर पर कहा कि “राजकीय उच्च विद्यालय बारडा आज हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रहा है – चाहे स्कूल सौंदर्यकरण हो, मिशन बुनियाद, बोर्ड परीक्षा परिणाम हो या खेलकूद, सभी क्षेत्रों में विद्यार्थियों ने अपनी सकारात्मक भूमिका निभाई है।”

वहीं, सरपंच कैलाश देवी और कैप्टन कर्मवीर ने अपने विचार रखते हुए कहा कि “पिछले दो वर्षों में विद्यालय में जो परिवर्तन हुआ है, वह अपेक्षा से कहीं अधिक है। विद्यालय के अध्यापक और विद्यार्थियों में अनुशासन व शिष्टाचार सराहनीय है।”

डिंपल की इस सफलता का श्रेय विद्यालय के खेल अध्यापक सतेंद्र (डीपी), सुनील (डीपी) तथा डिंपल के अभिभावकों के विशेष सहयोग को दिया गया।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top