“खेल युक्त, नशा मुक्त हरियाणा” थीम पर साइक्लोथोन आयोजित

नशे के ख़िलाफ़ एकजुटता व स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का दिया संदेश

विधायक ओमप्रकाश यादव व कंवर सिंह यादव ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

जोश और उत्साह से लबरेज युवाओं ने खेल के प्रति दिखाई प्रतिबद्धता

नारनौल, 31 अगस्त (परमजीत सिंह/गजेन्द्र यादव)।

नशे के ख़िलाफ़ एकजुटता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश देते हुए जिला प्रशासन महेंद्रगढ़ की ओर से रविवार को भव्य साइक्लोथोन रैली का आयोजन किया गया।हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस के उपलक्ष में मनाए जा रहे राष्ट्रीय खेल दिवस के समापन समारोह के अवसर पर पूर्व मंत्री एवं नारनौल के विधायक ओम प्रकाश यादव तथा महेंद्रगढ़ के विधायक कंवर सिंह यादव ने लघु सचिवालय से इस साइक्लोथोन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जोश और उत्साह से लबरेज युवाओं ने बड़ी संख्या में भाग लेकर खेल के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई।

“खेल युक्त, नशा मुक्त हरियाणा” थीम के साथ यह साइक्लोथोन लघु सचिवालय से शुरू होकर महावीर चौक, बस स्टैंड, गौशाला रोड, पुलिस लाइन, जैन भवन से वापस महावीर चौक होते हुए लघु सचिवालय में समाप्त हुई। इस रैली में सामाजिक संगठनों, शैक्षणिक संस्था, पुलिस तथा विभिन्न सरकारी विभागों ने भाग लिया। इस रैली का शहर में जगह-जगह पर भव्य स्वागत किया गया।
इस मौके पर युवाओं को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री एवं नारनौल के विधायक ओम प्रकाश यादव ने कहा कि नशे की इस बुराई के खिलाफ हम सबको एकजुटता से लड़ाई लड़नी होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नशा मुक्त भारत अभियान को हरियाणा प्रदेश ने तेज गति से आगे बढ़ाया है।
समापन समारोह में महेंद्रगढ़ के विधायक कंवर सिंह यादव ने कहा कि युवा शक्ति मिलकर इस बुराई के खिलाफ संगठित हो जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में चल रही हरियाणा सरकार नशे के खिलाफ कठोर कदम उठा रही है। हम सब मिलकर इस लड़ाई को जीतेंगे।
इस अवसर पर हरियाणा रेडक्रॉस समिति के महासचिव महेश जोशी ने भी नशे के खिलाफ इस जंग में रेडक्रॉस की ओर से किए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी।
इस मौके पर नगराधीश डॉ मंगलसेन, नगर परिषद की चेयरपर्सन कमलेश सैनी, जिला खेल अधिकारी नरेंद्र कुंडू तथा डॉ एसपी सिंह के अलावा अन्य गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top