प्रवक्ता अमरसिंह सोनी के निर्देशन में पेश की गई मनमोहक झांकियां
महेंद्रगढ़, 1 सितंबर (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
शहर के रेलवे रोड़ पर स्थित मास्टर कॉलोनी के किशोरी कुंज में राठी परिवार की ओर से चल रहे श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञानोत्सव के दौरान वृंदावन धाम से पधारे कथाव्यास आचार्य श्री योगेश जी महाराज के द्वारा गत दिवस 31 अगस्त रविवार को चौथे दिन की श्रीमद्भागवत कथा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव एवं राधाष्टमी पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया गया।
इस दौरान प्रवक्ता अमरसिंह सोनी के निर्देशन में श्री कृष्ण जन्मोत्सव एवं राधाष्टमी की मनमोहक झांकियां पेश की गई। वृन्दावन से आए संगीतकारों द्वारा कृष्ण जन्मोत्सव एवं राधाष्टमी के बधाई गीतों की शानदार प्रस्तुति दी तथा समस्त राठी परिवार की ओर से उत्सव की बधाईयां बांटी गई।

कथा के मुख्य यजमान महेन्द्र राठी एवं शशि राठी सपरिवार थे जबकि पूजन का कार्य आचार्य श्री त्रिलोक शास्त्री जी के द्वारा विधिवत करवाया गया।श्री कृष्ण जन्मोत्सव की कथा का वर्णन करते हुए गुरु जी ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण का जन्म मध्य रात्रि के समय कंस की कारागार में भाद्रपद कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में हुआ था जिसे आज भी संपूर्ण भारत में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता है।श्रीराधाष्टमी के बारे में बोलते हुए गुरु जी ने कहा कि देवी राधा के जन्मोत्सव को ही राधाष्टमी पर्व के रूप में मनाया जाता है। यह भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है जो श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के ठीक 15 दिन बाद आता है ।इस दिन राधारानी के प्रति लोग अपनी भक्ति व्यक्त करते हैं ।क्योंकि माना जाता है कि राधेरानी तो कृष्ण की शक्ति स्वरूपा और प्रिया हैं और उनकी पूजा के बिना कृष्ण की पूजा भी अधूरी समझी जाती है।
इस अवसर पर माहेश्वरी समाज की अध्यक्षता बबीता राठी रेवाड़ी, हरीकिशन सोमानी,महेशचंद महेश्वरी , एडवोकेट हितेश कुमार धरसूंवाले ,आरती गुप्ता,भीम शास्त्री, जगदीश पटवारी,सुभाष सेन, जोनी राठी ,सिवा राठी , मोनी राठी,काजोल राठी एवं श्री श्याम मंडल कनीना सहित हजारों भक्तगण उपस्थित थे।
