समाधान शिविर में कुल 78 शिकायतें आई जिनमें अधिकतर का मौके पर ही किया समाधान
नारनौल, 1 सितंबर (परमजीत सिंह/गजेन्द्र यादव)।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार लगाए जा रहे समाधान शिविर की कड़ी में आज नगराधीश डा. मंगल सेन ने लघु सचिवालय में आमजन की शिकायतें सुनी। समाधान शिविर में कुल 78 शिकायतें आई जिनमें अधिकतर का मौके पर ही समाधान किया।
नगराधीश ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार अधिकारी मौके पर ही समस्याओं का समाधान कर रहे हैं।सरकार की इस अनूठी पहल से आम नागरिकों को अपनी समस्याओं का जल्द निराकरण करवाने का मौका मिल रहा है।
इस अवसर पर डीएसपी सुरेश कुमार के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
#newsharyana
