तालाब का संरक्षण और संवर्धन करना हम सब की जिम्मेदारी है : प्रमुख सलाहकार प्रभाकर कुमार वर्मा
शादी, जन्म या किसी अन्य कार्यक्रम के दौरान एक पौधारोपण जरूर करें
नारनौल, 2 सितंबर (परमजीत सिंह/गजेन्द्र यादव)।
तालाब का संरक्षण और संवर्धन करना हम सब की जिम्मेदारी है। तालाब न केवल पर्यावरण के लिए महत्वपूर्ण हैं, बल्कि ये जल संचयन और प्राकृतिक सौंदर्य को भी बढ़ावा देते हैं। यह बात हरियाणा पॉन्ड अथॉरिटी से प्रमुख सलाहकार प्रभाकर कुमार वर्मा ने आज सोभा सागर तालाब का दौरा करने के दौरान कही।
इससे पहले उन्होंने शोभा सागर परिसर में स्थित मंदिर में उपस्थित लोगों को संबोधित किया व जल संरक्षण की शपथ दिलाई।
उन्होंने उपस्थित जन को संबोधित करते हुए कहा कि पानी के बिना जीवन संभव नहीं है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में चल रही हरियाणा सरकार ने वर्ष 2018 से जल संरक्षण अभियान शुरू किया हुआ है। महेंद्रगढ़ जिला में वर्ष 2025-26 में 200 तालाबों को चिन्हित किया गया है। अभी तक 24 तालाबों ठीक किया जा चुका है बाकी पर काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी चीज को जब तक हम अपनी नहीं समझेंगे तब तक उसमें सुधार नहीं होगा। इसलिए हम सबको मिलकर काम करना होगा।
उन्होंने कहा कि सरकार तो अपना काम कर रही है लेकिन इसमें जनमानस का सहयोग जरूरी है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि कोई भी नागरिक तालाब व अन्य किसी सार्वजनिक स्थान पर कूड़ा कर कट ना फेंके कूड़ा एक निश्चित स्थान पर ही डालें। साथ ही उन्होंने शादी, जन्म या किसी अन्य कार्यक्रम के दौरान या एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण जरूर करें।
इस मौके पर नाटक मंडली ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जल बचाने के बारे में जागरूक किया।
इस अवसर पर नगर परिषद की चेयरपर्सन कमलेश सैनी, नगर परिषद कार्यकारी अभियंता मोनिका शर्मा, बीडीपीओ और रेनू लता, ग्राम सचिव कृष्ण कुमार के अलावा अन्य अधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद थे।
#newsharyana
