किसानों को सूक्ष्म पोषक तत्वों व एकीकृत कीट प्रबंधन से संबंधित कृषि सामग्री पर मिलेगा अनुदान
नारनौल, 2 सितम्बर (परमजीत सिंह/गजेन्द्र यादव)।
हरियाणा सरकार ने राज्य में कपास की खेती को बढ़ावा देने और किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए एक नई योजना की घोषणा की है। इस योजना के तहत किसानों को सूक्ष्म पोषक तत्वों और एकीकृत कीट प्रबंधन से संबंधित कृषि सामग्री पर अनुदान दिया जाएगा। किसान सुक्ष्म पोषक तत्वों व एकीकृत कीट प्रबंधन पर अनुदान के लिए agriharyana.gov.in पोर्टल पर 30 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि यह अनुदान प्रति एकड़ 2 हजार रुपए या कुल सामग्री की लागत का 50 प्रतिशत जो भी कम हो, तक सीमित है। किसान अधिकतम दो एकड़ तक के लिए इस योजना का लाभ उठा सकते हैं, जिससे उन्हें अधिकतम 4 हजार तक का अनुदान मिल सकता है।
यह अनुदान कपास की अधिक पैदावार सुनिश्चित करने और फसलों को कीटों से बचाने में मदद करेगा।
आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए डीडीए डॉ देवेंद्र सिंह बाजवा ने बताया कि जो किसान इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, उन्हें चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार की सिफारिशों के अनुसार कृषि सामग्री खरीदनी होगी। ये सामग्री अर्ध-सरकारी, सहकारी समिति या किसी अधिकृत विक्रेता से खरीदी जा सकती है।
सामग्री खरीदने के बाद किसान अपने बिल हरियाणा सरकार के कृषि तथा किसान कल्याण विभाग के पोर्टल www.agriharyana.gov.in पर अपलोड कर सकते हैं।
बिल और आवेदन अपलोड करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर, 2025 है।
उन्होंने बताया कि किसान अधिक जानकारी के लिए टोल-फ्री नंबर 1800-180-2117 पर संपर्क कर सकते हैं या अपने जिले के उप कृषि निदेशक से मिल सकते हैं।
#newsharyana
