महेन्द्रगढ़,2 सितम्बर (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
आपस में हुई कहासुनी को लेकर डंडे से मारपीट कर चोटें मारने के मामले में कार्रवाई करते हुए थाना सदर कनीना की पुलिस टीम ने आरोपी सत्यप्रकाश वासी नौताना को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पूछताछ में आरोपी से वारदात में डंडा बरामद किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। शिकायतकर्ता रामअवतार वासी नौताना ने शिकायत दी कि वह मानेसर ट्रक पर ड्राईवरी की नौकरी करता है। दिनांक 21 अगस्त को वह गाड़ी दूसरे ड्राईवर को देकर धारूहेड़ा से उसके गाँव के ड्राईवर सुरेन्द्र के साथ उसके ट्रक में बैठकर घर आ रहा था। उसी ट्रक में उसके गाँव का सत्यप्रकाश पहले से ही बैठा था। रास्ते में सत्यप्रकाश ने उसके साथ बेवजह बहस करनी शुरू कर दी। उसने शराब पी रखी थी और मुझे गाली गलोच करने लगा। रात करीब साढ़े ग्यारह बजे वो दोनों ट्रक से उतर गए, उसी समय सत्यप्रकाश उसके साथ मारपीट करने लगा, एक व्यक्ति ने उसको छुड़वाया। शिकायतकर्ता बैग लेकर घर की तरफ जा रहा था तभी सत्यप्रकाश ने उसे अचानक सामने से रोक लिया और लाठी से उसके सिर पर मारा। उसने शिकायतकर्ता को हाथ, पैर, बाई आंख, नाक व शरीर पर लाठी से भयंकर चोटें मारी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
#newsharyana
