महेंद्रगढ़, 2 सितम्बर (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान महेंद्रगढ़ में दिनांक 04 सितंबर 2025 (वीरवार) को प्रातः 9:30 बजे कैम्पस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। इस कैम्पस ड्राइव में आईएमटी बावल से Fujiyama Power Systems Limited (यूटीएल सोलर के नाम से प्रख्यात कम्पनी) भाग ले रही है।
इस अवसर पर आईटीआई के इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, टी.पी.ई.एस. एवं एम.सी.ई.ए. ट्रेड्स के पासशुदा एवं अप्रेंटिस कर चुके अभ्यर्थियों का कम्पनी रॉल पर ट्रेनीज के रूप में चयन किया जाएगा।
संस्थान के प्रधानाचार्य महाबीर सिंह ने सभी संबंधित ट्रेड्स के पासशुदा बेरोजगार अभ्यर्थियों से आह्वान किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में 04 सितंबर को संस्थान में आयोजित इस कैम्पस ड्राइव में भाग लेकर रोजगार का अवसर प्राप्त करें।
#newsharyana
